अमेरिका: एयरशो में 2 प्लेन टकराए, क्रैश में 6 लोगों की मौत की आशंका

MediaIndiaLive

US: Six feared dead after military planes collide midair at Dallas airshow, probe underway

US: Six feared dead after military planes collide midair at Dallas airshow, probe underway
US: Six feared dead after military planes collide midair at Dallas airshow, probe underway

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, डलास में विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था। एयरशो के दौरान चानक एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे एक बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से टक्कर हो गई।

US: Six feared dead after military planes collide midair at Dallas airshow, probe underway

अमेरिका के टेक्सास के डलास में एयरशो के दौरान बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयरशो में दो लड़ाकू विमान टकरा गए। हादसा इतना भीषणा था कि टक्कर के बाद दोनों ही विमान टुकड़ों में बंट गए। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे की भीषण तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। तस्वीरों को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक था।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, डलास में विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था। एयरशो के दौरान चानक एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे एक बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से टक्कर हो गई। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

यह दोनों विमान द्वितीय विश्व युद्ध के समय के थे। कोमिमोरेटिव वायुसेना (सीएएफ) के अध्यक्ष और सीईओ हैंक कोट्स ने बताया कि बी- 17 में आम तौर पर 4 से 5 लोगों का दल होता है। पी- 63 में एक ही पायलट सवार है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि हादसे के समय विमान में अन्य कितने लोग सवार थे।

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दो विमान टकराते हुए और आग की लपटों से घिरे जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर विमान का मलबा दिखाई दिया। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मप्र: मासूम को नींद में उठाकर ले गया, रेप कर बाउंड्री से फेंका

MP: The minor was taken away in his sleep, raped then thrown from the boundary after the brutality... this incident
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

You May Like

error: Content is protected !!