अमेरिका में फिर गोलीबारी, मॉल में घुसकर बंदूधारी ने 9 लोगों को मारी गोली

MediaIndiaLive

US | Nine people hospitalised after shooting at Allen Premium Outlets in Texas

US | Nine people hospitalised after shooting at Allen Premium Outlets in Texas
US | Nine people hospitalised after shooting at Allen Premium Outlets in Texas

अमेरिका के टेक्सास में एक मॉल में गोलीबारी, बंदूधारी ने 9 लोगों को मारी गोली

US | Nine people hospitalised after shooting at Allen Premium Outlets in Texas

अमेरिका (America) के टेक्सास में एक बार फिर गोलीबारी (Crossfire) हुई है. टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं पुलिस ने शूटर को बी मार गिराया है. गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में दिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध शूटर को मार गिराया है. घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें खून से लथपथ लोगों को जमीन पर गिरे देखा जा सकता है. एक वीडियो में मारा गया हमलावर भी दिख रहा है. उसके शव के पास हमले में इस्तेमाल हुई बंदूक भी दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें… अमेरिका टेनेसी में निजी स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 3 बच्चों की मौतUS | 3 children killed in shooting at Christian school, Nashville

यह भी पढ़ें… जर्मनी के हैम्बर्ग में चर्च पर अंधाधुंध फायरिंग से अब तक 8 की मौत, कई घायल, अलर्ट – घरों से न‍िकलने पर रोक8 Dead In Shooting At Jehovah's Witness Centre In Germany

कॉलिन काउंटी के प्रमुख अधिकारी (शेरिफ) के कार्यालय ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. साथ ही लोगों के घायल होने की बात कही है. एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है. शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ पीड़ित फंसे हुए हैं. हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, मॉल में मौजूद कई कर्मचारियों ने इमारत के अंदर शरण ली है. दुकानदार जिल वूली ने एक स्थानीय समाचार स्टेशन को बताया कि जब गोलियां चलीं तो वह अपनी 79 वर्षीय मां के साथ अंदर थीं. वूली ने सीबीएस सहयोगी डब्लूडीजेटी को बताया, “मुझे तुरंत पताचल गया कि यह बंदूक की गोली थी.इसके बाद हम फर्श पर लेट गए.”

मॉल का संचालन करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम निराश और नाराज हैं कि हमारे मेहमान और किराएदार आज इस हिंसक घटना की चपेट में आ गए.” इसमें कहा गया है, “हम वाउवाटोसा पुलिस विभाग में अपने सहयोगियों के लिए आभारी हैं और हम उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं.”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांगो के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य में अचानक आई बाढ़ में 175 से अधिक की मौत, कई लापता

More than 175 people died in flash floods in the eastern Democratic Republic of Congo
More than 175 people died in flash floods in the eastern Democratic Republic of Congo

You May Like

error: Content is protected !!