युगांडा में नए साल की पार्टी मातम में बदली, जश्न के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive

Uganda | 9 killed, several injured in stampede during New Year celebrations in Kampala

Uganda | 9 killed, several injured in stampede during New Year celebrations in Kampala
Uganda | 9 killed, several injured in stampede during New Year celebrations in Kampala

पुलिस ने बताया कि यह घटना आधी रात को उस समय हुई जब कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी ने उपस्थित लोगों को बाहर जाकर आतिशबाजी देखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हुआ।

Uganda | 9 killed, several injured in stampede during New Year celebrations in Kampala

युगांडा की राजधानी कंपाला में नए साल का जश्न मातम में तब्दील हो गया। यहां नए साल के स्वागत के लिए आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर युवा लड़के हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा आरोप है कि यह घटना आधी रात को उस समय हुई जब कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी ने उपस्थित लोगों को बाहर जाकर आतिशबाजी देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें पांच लोगों की तत्काल मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई। संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले ज्यादातर किशोर थे।

पुलिस ने कहा कि आपातकालीन सेवा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि वो घटना के कारणों की जांच कर रही है और पार्टी के आयोजकों के साथ उसमें शामिल होने वालों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस हादसे ने नए साल के जश्न को मातम में बदल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport
Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport

You May Like

error: Content is protected !!