नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि डेढ़ घंटे के अंतराल में आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 90 मिनट बाद आए दूसरे झटके से लोगों में दहशत और बढ़ गई।
Two earthquakes of magnitudes 4.8 and 5.9 on the Richter Scale with epicentres at Bajura’s Dahakot hit Nepal overnight: National Center for Seismology
नेपाल में गुरुवार और शुक्रवार की रात दो बार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 और दूसरे की 5.9 मापी गई। नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने एएनआई को बताया कि पहला भूकंप रात 11:58 बजे (स्थानीय समय) पर आया, जबकि 1:30 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झके बाद लोग रात भर में खौफ रहे। एक के बाद भूकंप के दो झटकों ने लोगों को रातभर जगाए रखा। भूकंप का पहला झटका आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि डेढ़ घंटे के अंतराल में आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 90 मिनट बाद आए दूसरे झटके से लोगों में दहशत और बढ़ गई। दूसरा झटका काफी तेज था। लोग रातभर घर से बाहर नजर आए।
यह भी पढ़ें…एक दिन में दूसरी बार भूकंप से दहला निकोबार द्वीप, इस बार 5.3 रही तीव्रता
यह भी पढ़ें… उत्तराखंड: 3.0 तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तरकाशी, घरों से निकले लोग
यह भी पढ़ें… रूस के पूर्वी क्षेत्र में भूकंप के तेज़ झटके, 6.9 मापी गई तीव्रता
बता दें कि इस साल 24 जनवरी को भी नेपाल के गोत्री-बजुरा इलाके में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। तब इसके कारण उत्तराखंड और दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तर-भारत के कुछ अन्य राज्यों में भी भूकंप आए थे।
बता दें कि नेपाल हिमालय की गोद में बसे होने के कारण खतरनाक भूकंपीय जोन में आता है। यहां 25 अप्रैल, 2015 को 7.8 मैग्निट्यूड का विनाशकारी भूकंप आ चुका है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था।