तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 41 हजार के पार पहुंची

MediaIndiaLive 2

Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000

Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000
Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (Turkey Syria Earthquake) में मरने वालों की संख्या 41 हजार के पार जा चुकी है। भूकंप से प्रभावित इलाकों में अभी भी राहत कार्य जारी है। गुरुवार को भूकंप के 9 दिन बाद एक मां और उसके दो बच्चों को बचाया गया। लोगों को सबसे अधिक परेशानी मौसम के कारण उठानी पड़ा रही है। भीषण ठंड में लोगों के पास ना खुद का आशियाना बचा और ना ही खाने की इंतजाम हो पा रहा है। लोगों ने शेल्टर होम में शरण ली है।

मदद को सामने आ रहे वैश्विक संगठन

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से प्रभावितों की मदद के लिए वैश्विक संगठनों के मदद की गुहार लगाई गई है। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने के लिए 1 बिलियन डॉलर की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने पीड़ितों की मदद के लिए धन की मांग करते हुए एक बयान में कहा कि प्रभावितों की मदद के लिए बहुत हर संभव कोशिश की जा रही है। यूएन अगले तीन महीने के लिए 5.2 मिलियन लोगों को खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, पानी और आश्रय की मदद करेगा।

भारत ने भी भेजी राहत सामग्री

बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इसके बाद भारत की ओर से एनडीआरएफ की टीमें इन देशों के लिए रवाना की गई। इन देशों में भारत ने आपातकालीन राहत सामग्री जिसमें जीवन रक्षक दवाएं और प्रभावितों की मदद के लिए कई सामग्री भेजी। इनकी कीमत 7 करोड़ से अधिक बताई गई है।

एनडीआरएफ के अलावा भारतीय सेना की टीमें भी तुर्की और सीरिया में लोगों की भूकंप प्रभावित इलाकों में मदद कर रही है। सेना की 30 बैड का अत्याधुनिक अस्पताल भी तैयार किया है। इसकी काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हुए थे जिसमें सेना के डॉक्टरों के साथ लोगों ने तस्वीरें साझा की थीं।

2 thoughts on “तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 41 हजार के पार पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम: जोरहाट के चौक बाजार इलाके में दुकानों में लगी आग, 300 से अधिक दुकानें जलीं

Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam's Jorhat
Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam's Jorhat

You May Like

error: Content is protected !!