इटलीः रोम में अंधाधुंध फायरिंग, प्रधानमंत्री की दोस्त समेत तीन की मौत

MediaIndiaLive 1

Three killed in shooting at Rome residents’ meeting

Three killed in shooting at Rome residents' meeting
Three killed in shooting at Rome residents’ meeting

इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की एक दोस्त सहित तीन महिलाएं शामिल हैं. पीएम मेलोनी ने रविवार शाम इंस्टाग्राम पर पीड़ितों में से एक निकोलेटा गोलिसानो के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

Three killed in shooting at Rome residents’ meeting

इटली की राजधानी रोम में रविवार शाम एक बार में एक बंदूकधारी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. न्यूज एजेंसी ने इतालवी मीडिया के हवाले से बताया कि रोम के एक बार में एक अपार्टमेंट के लोगों की मीटिंग चल रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति बंदूक लेकर वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गोला लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की एक दोस्त सहित तीन महिलाएं शामिल हैं. पीएम मेलोनी ने रविवार शाम इंस्टाग्राम पर पीड़ितों में से एक निकोलेटा गोलिसानो के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि मेरे लिए वह हमेशा इसी तरह खूबसूरत और खुश रहेंगी. उनका इस तरह मरना ठीक नहीं है. पीएम ने कहा कि जिस शूटिंग रेंज से आरोपी ने बंदूक ली थी, उसे बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एक 57 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे फिदीन जिले में आयोजित बैठक के दौरान गोली मारने के बाद लोगों ने पकड़ लिया था. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली चलाने वाला स्थानीय व्यक्ति ही था, जिसका रेजिडेंट्स एसोसिएशन के साथ कई बार विवाद हुआ था.

गोली लगने से तीन महिलाओं की मौत

एक समाचार एजेंसी के अनुसार हमले के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति बंदूक के साथ कमरे में दाखिल हुआ औऱ दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने चिल्लाया ‘मैं तुम्हें मार दूंगा’ और गोली चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान गोली लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए है. इनमें से एक की हालत गंभीर है.

One thought on “इटलीः रोम में अंधाधुंध फायरिंग, प्रधानमंत्री की दोस्त समेत तीन की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | 2 बोरी गेहूं चोरी करने के आरोप में युवक को ट्रक के बोनट से लटकाया, मामला दर्ज

#WATCH_VIDEO | Man accused of stealing wheat bags tied to moving truck’s bonnet in Punjab’s Muktsar
#WATCH_VIDEO | Man accused of stealing wheat bags tied to moving truck’s bonnet in Punjab’s Muktsar

You May Like

error: Content is protected !!