देहरादून: सोमवार को महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से वहा की स्थिति और खराब हो गई हैं। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने मेदामुलाना, हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पुश्तैनी घर को आग लगा दी। इसके अलावा इन प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों को भी आग के हवाले कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के दौरान पांच लोगों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 200 लोग घायल भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके। इस घटना के बाद राजधानी समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू बुधवार को सब कुछ शांत रहने पर हटाया जाएगा। देशभर में स्कूल, कालेज समेत दूसरे सरकारी और निजी संस्थान भी बंद कर दिये गए हैं।


I think the admin of this site is actually working hard in support of his web page, for the reason that here every material is quality based data.
[url=https://bellagionailsbartn.com/yeni-unvan-girisini-pin-up-2023/]bellagionailsbartn.com[/url]