पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन को किया हाईजैक, 20 सैनिकों को मारने का दावा

admin
Terrorists attack Pakistan train, take over 400 passengers hostage
Terrorists attack Pakistan train, take over 400 passengers hostage

पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन हाइजैक करने का दावा किया है. बलूच लिबरेशन आर्मी नाम के संगठन ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है. बीएलए ने साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई हुई तो वो सभी बंधकों को मार डालेगा.

Terrorists attack Pakistan train, take over 400 passengers hostage

पाकिस्तान में आतंकवाद और अलगाववादी आंदोलनों की जड़ें काफी गहरी हैं. इसी बीच खबर आई है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जफर एक्सप्रेस ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है. इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार हैं जिन्हें बलूच लिबरेशन आर्मी ने बंधक बनाया है. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त ट्रेन में करीब 140 सैनिक भी सवार थे. हाईजैक के कुछ घंटे बाद ही जफर एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को बलोचिस्तान आर्मी के आतंकियों ने छोड़ दिया जबकि ट्रेन में सवार सभी सैनिकों को बंधक बना लिया गया है.

यह संगठन लंबे समय से बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने और उसे विदेशी प्रभाव, विशेष रूप से चीन के निवेश और पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण से मुक्त करने की कोशिश कर रहा है. इस घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बार फिर BLA की ताकत और उसकी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया है. लेकिन आखिर यह संगठन कितना ताकतवर है और इसकी सैन्य शक्ति कितनी है? आइए विस्तार से समझते हैं.

बीएलए की स्थापना और मकसद

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की स्थापना 2000 में हुई थी. यह संगठन बलूचिस्तान के स्वतंत्रता की मांग करता है और पाकिस्तान सरकार व सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल है. बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और संसाधन-संपन्न प्रांत है, लेकिन वहां के निवासियों का आरोप है कि सरकार उनके संसाधनों का दोहन कर रही है और उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है. इसी कारण से BLA समेत कई अन्य बलूच संगठनों ने हथियार उठा लिए हैं.

बीएलए की सैन्य ताकत कितनी है?

BLA जब 2000 में बना था, तब इसकी सैन्य ताकत लगभग 6,000 लड़ाकों की बताई जाती थी. हालांकि, समय के साथ इसके सदस्यों की संख्या में गिरावट आई है. मजीद ब्रिगेड BLA का एक खास आत्मघाती दस्ते का ग्रुप है, जिसमें लगभग 100-150 आत्मघाती हमलावर शामिल बताए जाते हैं.

BLA की कुल सैन्य शक्ति का अंदाजा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. आंकड़ों की मानें तो BLA के पास वर्तमान में 1,000-1,500 लड़ाके हैं. कुछ नई रिपोर्टों में कहा गया है कि BLA के लड़ाकों की संख्या घटकर सिर्फ 600 के करीब रह गई है.

BLA की रणनीति और हमले

BLA गुरिल्ला युद्ध की रणनीति अपनाता है. यह पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले करता है. खासतौर पर BLA, चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के खिलाफ है. इसके तहत चीन ने बलूचिस्तान में भारी निवेश किया है. BLA पाकिस्तान की सेना, ISI और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाता है. कई बार इस संगठन ने चीनी नागरिकों पर हमले किए हैं, जिससे चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव पैदा हुआ है.

हालांकि BLA की ताकत पहले की तुलना में कम हुई है, लेकिन यह अभी भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है. पाकिस्तान की सेना इस संगठन को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन बलूचिस्तान में कई स्थानीय लोगों का समर्थन इसे मिलता रहा है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: भोजपुर में पिता ने चार4 बच्चों के संग दूध में पिया ज़हर, 3 की मौत, पत्नी की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

लोगों का कहना है कि अरविंद की पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह गुमसुम रहता था। आशंका है कि तनाव के चलते उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से गांव में मातम […]
Father serves poisoned milk to 4 kids in Bihar before attempting suicide, three dead

You May Like

error: Content is protected !!