भारत के पास इजरायली जहाज पर हिंद महासागर में ईरान से हुआ था ड्रोन हमला: अमेरिका

admin

Tanker hit off India coast by drone from Iran, says US

Tanker hit off India coast by drone from Iran, says US
Tanker hit off India coast by drone from Iran, says US

पेंटागन के दावों को हवा इस वजह से भी मिल रही है क्योंकि, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल-हमास संघर्ष के बीच लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं। और यह पहली बार है जब पेंटागन ने ईरान पर सीधे जहाजों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

Tanker hit off India coast by drone from Iran, says US

भारतीय तट के पास हिंद महासागर में शनिवार को एक एक व्यापारिक जहाज पर संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ था। इस हमले को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दावा किया है कि ये ड्रोन ईरान से लॉन्च किया गया था। हमले के बाद जहाज में आग लग गई, हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया। यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था। जहाज पर स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे हिंद महासागर में संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ था। जिस समय इसपर हमला हुआ था। ये भारत के तट से 200 समुद्री मील दूरी पर था। जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे।

पेंटागन के दावों को हवा इस वजह से भी मिल रही है क्योंकि, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल-हमास संघर्ष के बीच लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं। और यह पहली बार है जब पेंटागन ने ईरान पर सीधे जहाजों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक एमवी केम प्लूटो का संचालन करने वाली डच कंपनी “इजराइली शिपिंग टाइकून इदान ओफर से जुड़ी हुई है। वहीं भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, “व्यापारिक जहाज की मदद करने के लिए अग्रिम मोर्चे के एक युद्धपोत को भेजा गया था।”

सूत्रों ने कहा कि ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ (यूकेएमटीओ) द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद नौसेना के पी-8आई समुद्री गश्ती विमान को जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। विमान ने जहाज एम वी केम प्लूटो और उसके चालक दल के सुरक्षित होने का पता लगाया।

भारतीय नौसेना ने व्यापारिक जहाज की सहायता के लिए एक अग्रिम युद्धपोत भेजा है, जबकि भारतीय तटरक्षक बल भी अपने जहाज आईसीजीएस विक्रम को घटना वाले क्षेत्र तरफ मोड़ दिया है। इस हमले भारत की चिंता बढ़ा दी है। यह हमला गुजरात तट के पास हुआ है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मूल निवास, भू-कानून को लेकर महारैली में उमड़ा जनसैलाब

Uttarakhand Bhu Kanoon Maha Rally In Dehradun Youths And Organizational Huge Crowd Gathered
Uttarakhand Bhu Kanoon Maha Rally In Dehradun Youths And Organizational Huge Crowd Gathered

You May Like

error: Content is protected !!