इमरान के समर्थकों ने लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स का घर फूंका, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

Supporters of Imran Khan barge into the house of Corpse Commanders in Lahore

Supporters of Imran Khan barge into the house of Corpse Commanders in Lahore
Supporters of Imran Khan barge into the house of Corpse Commanders in Lahore

इमरान खान के समर्थक लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स के घर में घुसे, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

Supporters of Imran Khan barge into the house of Corpse Commanders in Lahore

पाकिस्तान पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा था अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया है। लाहौर से लेकर रावलपिंडी से हिंसक झड़पों की खबरे आ रही है। इमरान के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए हैं। पीटीआई के लोग इतने भड़क गए हैं कि वे कुछ भी गुजरने को तैयार हैं। उधर पाक मीडिया के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक इमरान समर्थक लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में घुस गए हैं। इमरान खान के समर्थक लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स के घर में घुसे हैं। तोड़फोड़ की खबरे भी आ रही है।

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे मामले की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद की अदालत पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार किया गया।इमरान की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो यानी एनबीए ने एक मई को वारंट जारी किया था।

बता दें कि इमरान खान पर करीब 140 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। लंबे समय से वह तोशखाना मामले में फंसे हुए हैं। इस मामले में भी उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर तोशखाना मामले में इमरान की गिरफ्तारी नहीं हुई है तो वह क्या मामला है, जिसमें इमरान इतने बुरे फंस गए? अल कादिर ट्रस्ट मामला क्या है? इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीवी की क्या भूमिका है?

दरअसल, ये मामला अल कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय से जुड़ा है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरा ने पिछले बुधवार को इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जुड़े कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था।आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के कुछ अन्य नेताओं के साथ मिलकर अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इसका उद्देश्य पंजाब के सोहावा जिला झेलम में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करने के लिए ‘अल-कादिर विश्वविद्यालय’ स्थापित करना था। ट्रस्ट के कार्यालय के पते का उल्लेख “बनी गाला हाउस, इस्लामाबाद” के रूप में किया गया है।

आरोप है कि इस विश्वविद्यालय के लिए इमरान और उनकी पत्नी ने एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी तरीके से हड़प ली। इसके लिए दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज को धमकी भी दी थी। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात भी सामने आई थी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य पीटीआई नेताओं पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगा है।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया। उन्होंने 15 मिनट में सभी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। आप यह बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पीटीआई नेता मसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है।

गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। इसके बाद खबर आई कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “इमरान के समर्थकों ने लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स का घर फूंका, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान से ठीक पहले वीडियो प्रचार, मोदी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, होगी कार्यवाही!

Congress seeks EC action against Modi for his appeals to Karnataka voters during 'silence period'
Congress seeks EC action against Modi for his appeals to Karnataka voters during 'silence period'

You May Like

error: Content is protected !!