साउथ कोरिया की मशहूर सिंगर किम नाही का 24 वर्ष की आयु में निधन

admin

South Korean Singer-Songwriter Nahee Dies At Age 24

South Korean Singer-Songwriter Nahee Dies At Age 24
South Korean Singer-Songwriter Nahee Dies At Age 24

साउथ कोरिया इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर किम नाही की 24 साल की उम्र में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।

South Korean Singer-Songwriter Nahee Dies At Age 24

मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई दुखद खबर सामने आती रहती है। अब हाल ही में कोरिया इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर ने फैंस जबरदस्त झटका दिया है। साउथ कोरिया इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर किम ना ही, जिन्हें नाही के नाम से जाना जाता है का 8 नवंबर को 24 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोम्पी के अनुसार, मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया है कि नाहि का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को प्योंगटेक, ग्योंगगी-डो के हॉल में होगा।

के-पॉप सिंगर नाही का हुआ निधन

नाही ने 2019 में सिंगल ‘ब्लू सिटी’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। सिंगर ने हाल ही में ‘रोज’ नाम ke एक गाना रिलीज किया था और इस गाने को लोगों से बहुत प्यार मिला है। भारत में भी इस गाने को उनके फैंस से खूब प्यार मिल है। गाने की रिलीज के वक्त नन्ही ने कहा था, ‘मैं हमेशा अपने गानों के बारे में गहराई से सोचतू हूं। उन्होंने ये भी कहा की ‘रोज’ गाना एक दिल छू लेने वाली कहानी बताता है, जिसे आप बहुत पसंद करने वाले हैं।’

नाहि का आखिरी इंस्टग्राम पोस्ट वायरल

नाहि का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने तीन दिन पहले शेयर किया था। अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में नहि ने एक डॉग की कुछ तस्वीरों के साथ अपनी सेल्फी शेयर की थी। फैंस इस पोस्ट पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारत में के-पॉप मशहूर सिंगर किम ना ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर भले ही इस दुनिया में नहीं, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेगे।

किम नाहि के बारे में

किम नाही का जन्म 1999 में हुआ था और उनका स्टेज नाम नाही था। सिंगर का एक यूट्यूब चैनल है जहां वह अपने कई व्लॉग्स के साथ गाने के कवर पोस्ट करती रहती थी। उन्हें गिटार और पियानो बजाना भी आता था। उनके ‘ब्लू सिटी’ से संगीत करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2020 में ‘ब्लू नाइट’ और ‘ग्लॉमी डे’ रिलीज किया। उन्होंने 2021 और 2022 में कई शानदार गाने रिलीज किए।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'नीतीश कुमार के खाने में विषैला पदार्थ मिलाया जा रहा है'- जीतनराम मांझी का दावा

"His Food Laced With Poisonous Substances": Ex-Ally's Jibe At Nitish Kumar
"His Food Laced With Poisonous Substances": Ex-Ally's Jibe At Nitish Kumar

You May Like

error: Content is protected !!