काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

MediaIndiaLive 1

Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport

Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport
Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है।

Several dead and wounded in blast outside Kabul military airport

काबुल: नए साल के पहले दिन ही काबुल में धमाके की खबर है। जानकारी के मुताबिक, काबुल में सेना के एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका हुआ है। कहा जा रहा है कि धमाके में कई लोगों की मौत हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, तालिबान द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य भी जारी है।

तीन दिन पहले भी हुआ था धमाका

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। बता दें कि तीन दिन पहले भी उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। सोमवार को भी एक धमाके में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

One thought on “काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज से बदल गए ये नियम... टोल, क्रेडिट कार्ड, LPG समेत... आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Major changes in many rules including toll tax, credit card and LPG, will affect your pocket GS
Major changes in many rules including toll tax, credit card and LPG, will affect your pocket GS

You May Like

error: Content is protected !!