रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के एक दिन बाद रूस ने यूक्रेन में मिसाइलों की बारिश कर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस हमले में 11 लोगों की जान चली गई है।
Russia pounded Ukraine with missiles, killing at least 11 people and seriously damaging energy infrastructure in the Black Sea region of Odesa. In the capital Kyiv, at least one person was killed, and locals were forced to seek cover in metro stations
जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के एक दिन बाद ही पुतिन की नाराजगी दिखाई दी है. रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी जिससे ग्यारह लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि देश में रूस के हमलों में गुरुवार को 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं.
जर्मनी-अमेरिका के बाद कनाडा भी करेगा यूक्रेन की मदद, बौखलाया रूस
समाचार एजेंसी एएफपी ने भी बताया कि ” रूस के ताबड़तोड़ हमले में यूक्रेन के 11 लोगों की मौत हो गई, अन्य ग्यारह घायल हो गए हैं.” टेलीग्राम पर यूक्रेनी आपातकालीन सेवाओं ने भी जानकारी दी, जिसके मुताबिक, रूस के नए हमले तब किए हैं जब पश्चिमी देशों ने मदद का ऐलान किया है. रूसी सैनिकों ने एक बार फिर से देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को लक्षित किया, जिससे कई क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट हो गया है.
अमेरिका और जर्मनी के यूक्रेन को युद्धक टैंक देने के ऐलान के एक दिन बाद अब कनाडा भी यूक्रेन की मदद को उतर आया है. कनाडा भी ऐलान किया है कि वो रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रही यूक्रेन की सेना को चार लेपर्ड टैंक भेजेगा.
यूक्रेन ने किया दावा-रूस के 55 में से 47 मिसाइलों को मार गिराया
यूक्रेन के शीर्ष जनरल ने दावा किया है कि यूक्रेनी वायु रक्षा ने रूस की दागी गई 55 मिसाइलों में से 47 को मार गिराया है. देश की आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर खोरुन्झी ने नेशनल टीवी पर मिसाइल और ड्रोन हमले में मारे गए और घायल लोगों की संख्या बताई. कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि हमने जो मिसाइलें मार गिराईं उनकी संख्या गुरुवार की रात और सुबह की हैं.
समाचार आउटलेट मेडुजा पर रूस ने लगाया प्रतिबंध
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारियों ने गुरुवार को स्वतंत्र समाचार आउटलेट मेडुज़ा को एक “अवांछनीय संगठन” घोषित किया है और इसकी वेबसाइट को रूस में संचालित करने से रोक दिया गया है. इतना ही नहीं, किसी भी रूसी नागरिक को मेडुज़ा या उसके पत्रकारों के साथ सहयोग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.