दंगाई मियांवाली में विमानों में आग लगाना चाहते थे : पाक पंजाब मुख्यमंत्री
Rioters wanted to torch planes at PAF base at Mianwali on May 9: Interim CM
पाकिस्तान में पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि 9 मई को हुए हिंसक दंगों के दौरान दंगाई मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) अड्डे पर विमानों को आग लगाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मियांवाली में ज्यादातर लोग हथियारों से लैस थे। समा टीवी ने बताया, यह पाकिस्तान पर हमला है।
नकवी ने कहा कि पीटीआई दंगाइयों ने 108 कारों और 26 इमारतों में आग लगा दी और ‘सेफ सिटीज’ कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पंजाब के आईजी और मुख्य सचिव के साथ रविवार को लाहौर में सीएम हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि जिन्ना हाउस, जिसे कॉर्प्स कमांडर हाउस कहा जाता है, पर हमला करने वालों में पीटीआई की महिला नेता यास्मीन राशिद प्रमुख थीं।
उन्होंने कहा कि करीब 3,400 लोग जिन्ना हाउस के बाहर मौजूद थे जबकि करीब 400 लोग इसके अंदर घुस गए। नकवी ने नौ मई की घटनाओं में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संकल्प लिया है।