बीबीसी दफ्तर पर रेड की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा, कहा- यह चिंता की बात
Press Club of India condemns IT surveys at BBC offices
BBC | बीबीसी दफ्तर पर रेड की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा की है। प्रेस क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल के दिनों में सरकारी एजेंसियों द्वारा मीडिया पर बार-बार हमला किया जा रहा है। खास कर उनपर जो सरकार के खिलाफ कुछ लिखते या बोलते हैं। बयान में आगे कहा गया है कि बीबीसी द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री के बाद इस तरह की कार्रवाई से पता चलता है कि यह बदले के तहत किया गया है। यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और इस तरह की कार्रवाई से हमारे देश की छवि खराब होती है।

whyride