भूकंप के तेज झटकों से तुर्की में तबाही, सीरिया तक थर्राया, 200 से ज्यादा की मौत,16 इमारतें ज़मीदोज़

MediaIndiaLive

Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey

Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey
Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey

तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें धराशायी हो गई जिससे 118 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है।

Earthquake in Turkey | 200 dead as 7.8 quake rocks Turkey, Syria; rescue ops on

तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार सोमवार को तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है। इमारतों के मलबे के नीचे दबने से कुल 306 लोगों की मौत भी हो गई। जानकारी के अनुसार तुर्की में 195 तो सीरिया में 111 लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 540 के पार चला गया है।

Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey

कई इमारतें हुईं धराशायी

सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्की में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप लगभग एक मिनट तक आया और इससे कई इमारतें गिर गईं और कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं। बता दें कि इस क्षेत्र में कई बार भूकंप आया है।

लेबनान और सीरिया में भी ढही इमारतें

हैबरटर्क टेलीविजन की मानें तो मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में भी कई इमारतें गिर गईं। हालांकि, हताहतों की संख्या पर तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया के राज्य मीडिया ने बताया कि उत्तरी शहर अलेप्पो और मध्य शहर हमा में कुछ इमारतें ढह गईं।

एक मिनट तक महसूस किए गए झटके

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार मध्य तुर्की में 10 किमी की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने बताया कि भूकंप एक मिनट तक महसूस किया गया। तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में कई इमारतों को धराशायी हुई दिखाया गया है।

पिछले साल 50 लोग हुए थे घायल

इससे पहले नवंबर 2022 में तुर्की में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उस वक्त रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई थी। जिसकी वजह से करीब 50 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दर दर दरक रहा उत्तराखंड, कर्णप्रयाग में 38 मकानों में दरारें, आशियाना छोड़ने को मजबूर हुए लोग

Continuation of devastation continues in Uttarakhand, People forced to leave their homes due to cracks in 38 houses in Karnprayag
Continuation of devastation continues in Uttarakhand, People forced to leave their homes due to cracks in 38 houses in Karnprayag

You May Like

error: Content is protected !!