बर्फ पर सो रहे ध्रुवीय भालू की तस्वीर ने जीता लोगों का दिल, मिला वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड

admin

Picture of sleeping polar bear by British amateur photographer bags top wildlife photography honour

Picture of sleeping polar bear by British amateur photographer bags top wildlife photography honour
Picture of sleeping polar bear by British amateur photographer bags top wildlife photography honour

हर साल यह प्रतियोगिता नेशलन हिस्टरी म्यूजियम द्वारा आयोजित की जाती है। आयोजकों ने तस्वीरों को लेकर एक ब्लॉग भी साझा किया है।

Picture of sleeping polar bear by British amateur photographer bags top wildlife photography honour

नीमा सरीखानी को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023 मिला है। उन्हें यह सम्मान बर्फ पर सो रहे ध्रुवीय भालू की तस्वीर के चलते मिला है। उन्होंने तस्वीर लेने से पहले नॉर्वेजियन द्वीपों पर 3 दिनों तक ध्रुवीय भालू की खोज की थी।

इस तस्वीर में ध्रुवीय भालू को एक छोटे से हिमखंड पर सोते देखा जा सकता है।

हर साल नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम द्वारा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस संगठन ने हाल ही में संपन्न हुई प्रतियोगिता में टॉप पर जगह बनाने वाली तस्वीरों के बारे में जानकारी दी है।

सारीखानी ने अपनी तस्वीर को ‘आइस बेड’ नाम दिया है। इसके पक्ष में रिकॉर्ड 75,000 लोगों ने मतदान किया।’ नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ने बताया है कि 2023 में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए 50 हजार से अधिक तस्वीरें मिलीं थीं। इनमें से 100 तस्वीरों का चुनाव फाइनलिस्ट के रूप में जजों के पैनल द्वारा किया गया था।

सारीखानी ने कहा- अवार्ड जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं

सारीखानी ने कहा, “अवार्ड जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जलवायु परिवर्तन हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। मुझे आशा है कि यह तस्वीर आशा जगाएगी। संदेश देगी कि हमने जो गड़बड़ी की है उसे ठीक करने का अभी भी समय है।” नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के निदेशक डॉ डगलस गूर ने कहा कि नीमा द्वारा ली गई तस्वीर बेहद लुभावनी और मार्मिक है। इममें हम अपने ग्रह की सुंदरता और नाजुकता को देख सकते हैं। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते इन भालुओं के रहने की जगह खत्म हो रही है। इसे बचाए जाने की जरूरत है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर ने एक्स पर अवार्ड के लिए प्रतियोगिता करने वाली अन्य तस्वीरों को भी शेयर किया है। ये तस्वीरें ऐसी हैं मानों विभिन्न प्रजातियों के जानवर एक दूसरे से बात कर रहे हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लगातार छठी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5% पर ही बनी रहेगी ब्याज दर

RBI MPC | Das and co keeps repo rate unchanged at 6.5% yet again
RBI MPC | Das and co keeps repo rate unchanged at 6.5% yet again

You May Like

error: Content is protected !!