
पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान ने दुबई एयरपोर्ट पर अपनी गिरफ्तारी खबरों का खंडन किया है। राहत ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है। मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें।
Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan has denied rumours about his alleged arrest in Dubai
पाकिस्तान और भारत में बेहद पॉप्युलर सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि उनके ही पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने सिंगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
एयरपोर्ट से किया अरेस्ट, थाने में हुई पूछताछ
मशहूर संगीतकार राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तानी फैंस में चिंता देखी गई। इससे पहले पाक के बड़े बैनर जियो न्यूज ने राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था उनके पूर्व मैनेजर ने तरफ से दर्ज कराई गई मानहानि की कंप्लेंट पर 22 जुलाई को पाक सिंगर को अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत मनडे मॉर्निंग लाहौर से दुबई पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन सेंटर में इस सिंगर जांच एजेंसी ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उन्हें बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन लाया गया था। जहां उनसे गहन पूछताछ की गई थी। ये खबर वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो पोस्ट करके इसे कोरी अफवाह बताया है।
Rahat Fateh Ali Khan rumours Dubai