पाक में इमरान के भाषणों – प्रेस कांफ्रेंस प्रसारण पर रोक, चैनलों को आदेश जारी

MediaIndiaLive

Pakistan Media Regulatory Authority (PEMRA) has imposed a ban on all TV channels from broadcasting and rebroadcasting PTI chief Imran Khan

Imran Khan claims he was beaten with sticks in custody
Imran Khan claims he was beaten with sticks in custody

पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सभी टीवी चैनलों को आदेश दिया है कि इमरान खान के किसी भी भाषण और उनकी किसी भी प्रेस कांफ्रेंस का प्रसारण न किया जाए।

Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (PEMRA) has imposed a ban on all TV channels from broadcasting and rebroadcasting PTI chief Imran Khan’s speeches and press conferences, reports Pakistan’s Geo News

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण और उनकी प्रेस कांफ्रेंस के प्रसारण पर देशव्यापी रोक लगा दी है। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सभी टीवी चैनलों को आदेश दिया है कि इमरान खान के किसी भी भाषण और उनकी किसी भी प्रेस कांफ्रेंस का प्रसारण न किया जाए।

बता दें कि अभी दो दिन पहले एक रैली के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान को भी गोलियां लगी थीं और उनका इलाज चल रहा है। इस हमले के लिए इमरान खान ने खुलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह और एक फौजी अफसर पर आरोप लगाया था।

इन आरोपों से बौखलाई पाक सरकार ने अब इमरान खान की किसी भी प्रेस कांफ्रेंस के प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

फायरिंगि में घायल होने के बाद इमरान खान सामने आए थे और उन्होंने कहा था उन्हें हमले के बारे में पहले से पता था। उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर चार गोलियां चलाई गई। इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मेजर जनरल फैसल ने उन्हें “सीधा करने की धमकी दी” थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि उनके सांसदों को डराया धमकाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: टिहरी में 4.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी झटके

An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Tehri, Uttarakhand today at 8:33 am (IST): National Center for Seismology (NCS)
abuse of power in government, abuse of power in india, air ambulance in prayagraj, amberina bhat, april cpi 2022, banda to mahoba train, bengal rape, bhabhi ji ghar par hai malkhan, bhojipura to tanakpur train time, bhubaneswar to manali train, mediaindia.live,

You May Like

error: Content is protected !!