डेरा आदम खेक इलाके में सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच खदान के परिसीमन को लेकर खूनी झड़प हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में काफी लोग हताहत हुए हैं।
Pakistan | 16 killed in tribal feud over coal mine dispute in Kohat
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक कोयला खदान के परिसीमन को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हुई। जानकारी के मुताबिक इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक इलाके में हुई। डेरा आदम खेक इलाके में सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच खदान के परिसीमन को लेकर खूनी झड़प हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में काफी लोग हताहत हुए हैं।
कोयला खदान में हुई झड़प होने के दौरान ही पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी को रोक दिया। घटना के संबंध में दर्रा आदम खेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोयला खदान के परिसीमन को लेकर सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ सालों से जारी है और गतिरोध को खत्म करने के लिए कई सुलह बेकार गई है।
पुलिस का कहना है कि दोनों कबीले के लोगों का स्वभाव अड़ियल है। इसकी वजह से आए दिन दोनों कबीलों के बीच दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। जिससे दोनों पक्षों को भारी जनहानि होती है। वहीं घटना के बाद घायलों को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसमें से दो लोगों की मौत भी हो गई।