अमेरिका में शटडाउन के कारण, 40 एयरपोर्ट पर 1700 से ज्यादा उड़ानें रद्द

admin

Over 1,700 flights cancelled at 40 airports due US shutdown

Over 1,700 flights cancelled at 40 airports due US shutdown
Over 1,700 flights cancelled at 40 airports due US shutdown

अमेरिका में शटडाउन के चलते हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एफएए के आदेश पर 40 एयरपोर्ट पर 1,700 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं हैं। कर्मचारियों को वेतन न मिलने से फ्लाइट संचालन में संकट गहराया है और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Over 1,700 flights cancelled at 40 airports due US shutdown

अमेरिका में शटडाउन का असर अब हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार हजार से ज्याद फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। बता दें, अमेरिकी सरकार ने पहले ही 40 एयरपोर्ट पर 10 फीसदी फ्लाइट के संचालन में कटौती की चेतावनी जारी कर दी थी।

1,700 से ज्यादा उड़ानें रद्द

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि विमानन विश्लेषण कंपनी सिरियम के आंकड़ों के अनुसार, 7 से लेकर 9 नवंबर के लिए 1,700 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के आदेश के अनुसार, अमेरिका के प्रमुख शहरों के 40 हवाई अड्डों पर डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन में 4 फीसदी की कटौती की गई।

कई शहरों में रद्द हुई उड़ानें

जिन एयरपोर्ट की सेवाएं बाधित हुई हैं, उनमें अटलांटा, डेनवर, नेवार्क, शिकागो, ह्यूस्टन और लॉस एंजिल्स सहित अन्य शामिल हैं। एफएए ने कहा कि यह निर्णय वेतन न मिलने की वजह से हो रही वित्तीय कठिनाई के कारण लिया गया है। शुरुआत में चार प्रतिशत की कटौती लागू की गई, साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कांग्रेस किसी वित्तीय समझौते पर सहमत नहीं होती है, तो अगले सप्ताह कटौती को बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जा सकता है।

आने वाले दिनों में और उड़ानें रद्द होने की संभावना

एफएए ने कहा कि अगर यही स्थिति बरकरार रही तो एयरलाइनों को मंगलवार को इन हवाई अड्डों के लिए अपनी 6 फीसदी उड़ानें, गुरुवार को 8 फीसदी और अगले शुक्रवार को 10 फीसदी उड़ानें रद्द करनी पड़ सकती हैं।

अब तक का सबसे लंबा अमेरिकी शटडाउन

अमेरिका में शटडाउन को 38 दिन हो गए है और धीरे-धीरे इसका असर दिखने लगा है। यह अब तक का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सबसे लंबा शटडाउन 35 दिनों का था।

सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए एफएए का कदम

एफएए ने इससे पहले बताया था कि शटडाउन के कारण कर्मचारियों की कमी के बीच सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था। इस शटडाउन के कारण हजारों हवाई यातायात नियंत्रक और परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के निरीक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर एफएए प्रशासन की चिंता

दूसरी ओर एफएए प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने कहा कि ‘एजेंसी के आंकड़ों से कर्मचारियों में फ्लाइट के ऑपरेशन को लेकर तनाव और थकान महसूस की जा रही है। अगर इसे अनदेखा किया गया, तो एयरलाइन प्रणाली की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन प्रणाली बनाए रखने के लिए इस समस्या का हल निकालना जरूरी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई स्विफ्ट कार, 4 युवकों की मौके पर मौत

Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh's Shamli, 4 youths die on the spot.
Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh's Shamli, 4 youths die on the spot.

You May Like

error: Content is protected !!