नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल को सीने में दर्द के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया
Nepal President Paudel hospitalised again after chest pain
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकाय़त के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल के राष्ट्रपति के निजी सचिव चिरंजीबी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज सुबह त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है.” जहां पर उनका इलाज शुरू है.
वहीं इससे पहले इसी हप्ते 13 जून को नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबियत बिगड़ गई थी। उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के बाद राष्ट्रपति पौडेल को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन शनिवार सुबह एक बार फिर से उनके सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।