#देखें_वीडियो | नेपाल: काठमांडू में वाहन चालक और पुलिस के बीच झड़प, 10 लोग संदिग्ध गिरफ्तार
#WATCH_VIDEO Nepal | Clash between driver and police in Kathmandu, 10 suspects arrested
नेपाल की राजधानी काठमांडू में वाहन चालकों की पुलिस से झड़प हुई। इस दौरान परिवहन कर्मियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ भी की। नेपाल पुलिस ने लूटपाट और आगजनी के एक मामले में 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।