काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ने के दौरान फ्लाई दुबई के विमान में लगी आग, उतारने की कोशिश जारी, दमकल की गाड़ियों ने रनवे को घेरा
Nepal | A Fly Dubai aircraft has reportedly caught fire upon taking off from Kathmandu airport & is trying to make landing at Kathmandu airport. Fire tenders at the airport
नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान फ्लाई दुबई के एक विमान में कथित तौर पर आग लग गई है, जिसके बाद विमान काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा है। एयरपोर्ट पर दमकल की कई गाड़ियों को तैनात किया गया है।