अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अब बिना अनुमति के होगी जुमे की अजान

admin

Muslim call to prayer can now be broadcast publicly in New York City without a permit

Muslim call to prayer can now be broadcast publicly in New York City without a permit
Muslim call to prayer can now be broadcast publicly in New York City without a permit

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अब बिना अनुमति के होगी जुमे की अजान, अजान का ब्रॉडकास्ट भी कर पाएंगे

Muslim call to prayer can now be broadcast publicly in New York City without a permit

अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में अजान को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. यहां की मस्जिदों में अब जुमे की अजान के लिए कोई परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं होगी. गाइडलाइन के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे (स्थानीय समायानुसार) तक वहां के मुसलमान मस्जिदों में बिना किसी अनुमति के अजान का ब्रॉडकास्ट भी कर पाएंगे.

पहले यहां ऐसा नहीं होता था.

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर आप अपने घर या किसी मस्जिद में नमाज अदा करते हैं तो फ्राइडे अजान के लिए अब आपको इसके लिए कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि न्यूयॉर्क सिटी में फ्राइडे अजान की ब्रॉडकास्टिंग को लेकर परमिशन लेनी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

रमजान में भी परमिशन

नई गाइडलाइन में रमजान के महीने में भी अजान को ब्रॉडकास्ट करने की परमिशन दी गई है. बता दें कि रमजान मुसलमानों का एक बड़ा व पवित्र त्योहार है. एक महीने तक चलने वाले इस पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोग फास्ट रखते हैं और नमाज अदा करते हैं. इस घोषणा से न्यूयॉर्क में रहने वाले मुसलमानों में खुशी की लहर है. सभी ने इस पहल की तारीफ की है.

साउंड को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं

न्यूयॉर्क सिटी में इसको लेकर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग खास नमाज अदा करते हैं, जिसे घर या मस्जिदों में पब्लिकली ब्रॉडकास्ट किया जाता है. अब इस पर रोक नहीं रहेगी. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने बयान जारी कर कहा है शहर में अब नमाज अदा करने की अनुमति है और साउंड को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. बता दें कि न्यूयॉर्क शहर अनुमानित 8 लाख मुस्लिमों का घर है. यह शहर की कुल आबादी का लगभग 9 फीसदी है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाजियाबाद में तहसील परिसर के अंदर चैंबर में वकील की गोली मारकर हत्या

Lawyer shot dead inside chambers in Ghaziabad court complex
Lawyer shot dead inside chambers in Ghaziabad court complex

You May Like

error: Content is protected !!