मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुंचने तक की होगी जांच।”
MP police to examine ‘international conspiracy’ angle in Indian woman’s visit to Pakistan: Minister Narottam Mishra
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव की रहने वाली अंजू के पाकिस्तान जाने की कहानी चर्चाओं में है। अब तो उसे तरह-तरह के उपहार भी मिल रहे हैं, जिससे उसके किसी साजिश का हिस्सा होने का भी शक होने लगा है। यही कारण है कि राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने अंजू मामले की जांच स्पेशल ब्रांच को करने क निर्देश दिए हैं।
राजधानी में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए डा मिश्रा ने कहा कि अंजू की जिस तरह से आवभगत पाकिस्तान में हो रही है उससे कई संदेह अंजू के पाकिस्तान पहुंचने पर पैदा हुए हैं।
गृहमंत्री मिश्रा ने आगे कहा, “मैंने स्पेशल ब्रांच को जांच के निर्देश दिए हैं। टीम इसकी कड़ियां जोडकर जांच करेगी। कहीं अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुंचने तक की होगी जांच।”
ज्ञात हो कि अंजू ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव की रहने वाली है और उसकी ससुराल राजस्थान में है। वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जा पहुॅची है। उसने वहां धर्म परिवर्तन कर लिया है और उसे नया नाम फातिमा मिला है।