तुर्की में तबाही, फिर आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें जमींदोज

MediaIndiaLive

Magnitude 5.6 Earthquake Hits Turkey Again; More Buildings Collapse

Magnitude 5.6 Earthquake Hits Turkey Again; More Buildings Collapse
Magnitude 5.6 Earthquake Hits Turkey Again; More Buildings Collapse

तुर्की के दक्षिण पूर्वी हिस्से में सोमवार को 5.6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. जिससे 29 इमारतें जमींदोज हो गई. रायटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस तेज झटके के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 69 घायल हो गए.

Magnitude 5.6 Earthquake Hits Turkey Again; More Buildings Collapse

तुर्की के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सोमवार को एक बार फिर से 5.6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए, जिससे 29 इमारतें जमींदोज हो गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तेज झटके के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 69 घायल हो गए. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मलबे में फंसे कई लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है.

खबर में ख़ास…

  • दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप.
  • दो दर्जन से अधिक बिल्डिंग ध्वस्त और 69 घायल.
  • भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर था

मालत्या प्रांत था केंद्र

तुर्की और सीरिया में 50,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले बड़े भूकंप के तीन सप्ताह बाद 5.6 की तीव्रता और 6.15 किमी की गहराई के साथ नया आफ्टरशॉक आया. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था. तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) के प्रमुख यूनुस सेजर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पांच इमारतों में खोज और बचाव दल तैनात किए गए हैं.

बाप-बेटी को बचाया गया

वहीं, सीएनएन तुर्क के लाइव फुटेज में दिखाया गया है कि मलत्या प्रांत में एक इमारत के मलबे से एक बचाव दल ने स्ट्रेचर से बंधे एक व्यक्ति को जिंदा निकाला. कुछ ही देर के बाद उसी बिल्डिंग से एक महिला को बचा कर निकलते हुए दिखाया गया जिसे उस शख्स की बेटी बताया जा रहा है.

अब तक आ चुके हैं 45 आफ्टरशॉक

उधर, भूकंप और जोखिम में कमी के एएफएडी के जनरल डायरेक्टर ओरहान तातार ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में इस क्षेत्र में चार ताजा भूकंप आए हैं, साथ ही पांच से छह के बीच तीव्रता वाले 45 आफ्टरशॉक्स भी आए हैं. येसिलर्ट के महापौर मेहमत सिनार ने ‘हैबरटर्क टेलीविजन’ को बताया कि भूकंप के झटके में कस्बे के कुछ इमारतें ढह गई हैं. मालत्या तुर्किये के उन 11 प्रांतों में शामिल था, जो 7.8 तीव्रता के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: अमेठी में गोलियों की गूंज, सरेआम दो लोगों की गोली मारकर हत्या

Uttar Pradesh’s Amethi resounded with the sound of bullets, two people were shot dead in public, there was a stir in the area
Uttar Pradesh’s Amethi resounded with the sound of bullets, two people were shot dead in public, there was a stir in the area

You May Like

error: Content is protected !!