इजरायल का दावा, ‘हमास के 3600 से ज्यादा ठिकाने तबाह, गाजा पट्टी पर अब तक 6 हजार से ज्यादा बम गिराए’

admin

Israel says 6,000 bombs dropped on Gaza as war with Hamas nears a week

Israel says 6,000 bombs dropped on Gaza as war with Hamas nears a week
Israel says 6,000 bombs dropped on Gaza as war with Hamas nears a week

गाजा पट्टी में इजरायली एयरफोर्स की हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी है। इजरायली हमले में गाजा में अब तक 1537 लोगों की मौत हो चुकी है और 6612 लोगों घायल हुए हैं। इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकानों पर तबाह कर दिया है।

Israel says 6,000 bombs dropped on Gaza as war with Hamas nears a week

इजरायल और हमास युद्ध के बीच ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ( Hossein Amir-Abdollahian) ने इजरायल सरकार को चेतावनी दी है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि अगर गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी रही, तो युद्ध अन्य मोर्चों पर भी खुल सकते हैं. लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्लाह (Lebanese group Hezbollah) की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल को अन्य मोर्चों पर भी युद्ध का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल,अभी हाल में ही इजरायली सेना ने कहा था कि लेबनान की तरफ से आतंकी हिजबुल्लाह ने इजरायल में रॉकेट दागे हैं. कल हमास ने भी किया था कि वह इजरायल के सामने झूकेंगे नहीं क्योंकि उसको अन्य लोग भी समर्थन दे रहे हैं.

इजरायल के हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या 1537 पार कर गई है. फिलिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि 6,612 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस बीच हमास ने इजरायल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया है. हमास ने पश्चिमी देशों की भी आलोचना की है.

इजरायल ने गाजा में रोकी जरुरी चीजों की आपूर्ति

हमास ने गुरुवार को विश्व राहत संगठनों से गाजा को आवश्यक चिकित्सा और राहत आपूर्ति प्रदान करने की अपील की. हमास ने कहा कि हम अपने अरब और इस्लामी जगत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी राहत, स्वास्थ्य और धर्मार्थ संस्थानों से दो मिलियन से अधिक फ़िलिस्तीनी नागरिकों को बचाने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा और राहत आपूर्ति और ईंधन लाने के लिए तत्काल और शीघ्रता से हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हैं. उधर, इजरायल ने साफ कहा है कि जब तक हमास उसके नागरिकों को रिहा नहीं करता तब तक बिजली-पानी, भोजन समेत आवश्यक चीजों की आपूर्ति ठप रहेगी.

युद्ध में 247 इजरायली सैनिकों की मौत

वहीं, इजरायल में हमास के रॉकेट अटैक से मरने वालों की संख्या 1100 पार गई है. इज़राइल की सेना का कहना है कि मारे गए सैनिकों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है. इजरायली सेना का कहना है कि उसने युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पर 6,000 बम गिराए हैं. इज़राइल का कहना है कि वह हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है, पाउंड्ड पट्टी में कई नागरिक मारे गए हैं.गाजा में अब 423,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.संयुक्त राष्ट्र- संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायली सैन्य हमले के कारण 423,000 से अधिक लोग अब गाजा में अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र पुलिस का दारोगा में बिना टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ सवार TTE ने लगाई फटकार, वीडियो हो रहा वायरल

UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral
UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral

You May Like

error: Content is protected !!