ईरान ने आधी रात को इजरायल पर किया हमला, कहा- इजरायल को उसके अपराधों की दी सजा

admin

Iran fires some 300 drones, missiles at Israel in first-ever direct attack

ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने यह कदम सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के जवाब में उठाया है। इजरायल पर ईरानी सेना ने आधी रात को ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है।

Iran fires some 300 drones, missiles at Israel in first-ever direct attack

इजराइल (Israel) पर ईरान (Iran) के हमले के बाद जहां दुनियाभर में बेचैनी बढ़ गई है. विश्व के बड़े-बड़े देशों और नेताओं ने दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को रोकने की अपील की है, ताकि हिंसा और संघर्ष का प्रसार न हो. इस बीच ईरान ने अमेरिका (America) बड़ी धमकी दे दी है. दरअसल, ईरान ने स्विट्जरलैंड के माध्यम से अमेरिका को कड़ा संदेश भेजा है. ईरान की स्टेट टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने स्विट्जरलैंड के माध्यम से अमेरिका को एक संदेश भेजा है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर वाशिंगटन इजराइल की जवाबी कार्रवाई का समर्थन करता है, तो उसके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा.

ईरान के सैन्य अधिकारियों ने इजरायल और अमेरिका को जवाबी कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है. ईरान ने इज़राइल को चेतावनी दी कि अगर उसने तेहरान के रात भर के ड्रोन और मिसाइल हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, तो उसके क्षेत्र पर एक बड़ा हमला होगा, साथ ही वाशिंगटन को भी इजरायली सैन्य कार्रवाई का समर्थन नहीं करने की चेतावनी दी गई है.

अमेरिका को भी भुगतने पड़ेंगे नतीजे

सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने स्टेट टीवी को बताया कि अगर इजराइल ने ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, तो हमारी प्रतिक्रिया आज रात की सैन्य कार्रवाई से कहीं अधिक बड़ी होगा. उन्होंने कहा कि तेहरान ने वाशिंगटन को चेतावनी दी है कि इजरायली जवाबी कार्रवाई के किसी भी समर्थन के परिणामस्वरूप अमेरिकी ठिकानों को भी निशाना बनाया जाएगा.

अमेरिका ने बुलाई जी 7 की बैठक

  • इजरायल पर हमले के बाद अमेरिका जवाबी रणनीति तैयार करने में जुट गया है. इसी कड़ी में अमेरिका ने
  • G7 नेताओं की बैठक बुलाई है. बताया जाता है कि तत्काल बैठक होने की वजह से ये सभी नेता ईरानी हमले से उत्पन्न हुए हालात पर ऑनलाइन चर्चा करेंगे. बताया जाता है कि अमेरिका के आग्रह पर इटली ने इज़राइल पर ईरानी हमले पर चर्चा के लिए जी7 नेताओं की एक वीडियो बैठक बुलाई है. ये ऑनलाइन बैठख यूरोपीय समय अनुसार रविवार की दोपहर में होगी. 7 सदस्यीय जी7 की अध्यक्षता इस वक्त इटली ही कर रहा है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर में हिंसा जारी, दो गुटों में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

Days before polling, two killed in fresh violence in Manipur
Days before polling, two killed in fresh violence in Manipur

You May Like

error: Content is protected !!