अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी और पायलट घायल

MediaIndiaLive 1

Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US

Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US
Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US

जिस विमान में यह हादसा हुआ, वह एक चार सीटर सिंगल इंजन विमान वाला पाइपर चेरोकी विमान था। विमान ने न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी।

Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक विमान हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई है और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक परीक्षण उड़ान थी और विमान में महिला, उसकी बेटी और पायलट ही सवार थे। मृतक महिला की पहचान 63 वर्षीय रोमा गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं उनकी बेटी 33 वर्षीय रीवा गुप्ता हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

खबर के अनुसार, उड़ान के दौरान जब विमान लॉन्ग आइलैंड होम्स के ऊपर उड़ान भर रहा था तो पायलट ने विमान में धुआं उठते देखा। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना नजदीक के रिपब्लिक एयरपोर्ट को दी। हालांकि जब तक विमान एयरपोर्ट तक पहुंचता, विमान में आग लग गई, जिसमें रोमा गुप्ता की मौत हो गई और बेटी और पायलट गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल रीवा की आग में झुलसने के कारण हालत गंभीर है।

जिस विमान में यह हादसा हुआ, वह एक चार सीटर सिंगल इंजन विमान वाला पाइपर चेरोकी विमान था। विमान ने न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी। यह विमान डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल का था। फ्लाइट स्कूल के वकील ने बताया कि जिस विमान में हादसा हुआ, उसने हाल ही में सारे परीक्षण टेस्ट पास किए थे। वकील ने बताया कि यह एक परीक्षण उड़ान थी, जिसमें यह देखा जा रहा था कि क्या लोग विमान चलाना सीखना चाहते हैं या नहीं। इसी परीक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।

अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं फंडिंग के जरिए पीड़ित परिवार के लिए 60 हजार डॉलर का फंड जुटाया गया है।

One thought on “अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी और पायलट घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्याज कि गिरी कीमतों के बाद टूटी मोदी सरकार की नींद! एजेंसियों को किसानों से प्याज खरीदने का निर्देश दिया

Govt directs agencies to procure onion from farmers as its prices crash
Government imposes 40% export duty on onion to improve local supplies

You May Like

error: Content is protected !!