
पाकिस्तान बड़े हमले से दहल उठा है। दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस दौरान सात अन्य घायल हो गए। यह बलूचिस्तान प्रांत में हाल के दिनों में हुआ बड़ा आतंकी हमला है।
Gunmen kill 20 miners, wound 7 in attack in southwest Pakistan
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने एक कोयला खदान पर हमला बोल दिया है। खबरों के मुताबिक, 20 खनिक मजदूरों की हत्या कर दी और 7 अन्य को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला डुकी जिले में गुरुवार की देर रात हुआ, जहां बंदूकधारियों ने खदान के पास रहने वाले लोगों के घरों को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी हुमायूं खान नासिर ने बताया कि मारे गए और घायल हुए लोगों में से अधिकांश बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी क्षेत्रों से थे, और मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल थे।