रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किोलमीटर की गहराई पर था।
Fresh earthquake of magnitude 6.3 strikes northwestern Afghanistan
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे है। यहां बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में यह झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किोलमीटर की गहराई पर था।
बता दें बीते शनिवार को अफगानिस्तान में तीन बार भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई गांव बर्बाद हो गए और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए। भूकंप के बाद गांवों में मलबे के अलावा कुछ नहीं बचा है। भूकंप के चार दिन बाद भी बचावकर्मी और गांव के लोग मलबे को हटाने में जुटे हैं।