इराक: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, 18 झुलसे

admin

Fire at Iraq’s Kurdistan’s Soran University Hostel Kills 14

Fire at Iraq’s Kurdistan’s Soran University Hostel Kills 14
Fire at Iraq’s Kurdistan’s Soran University Hostel Kills 14

इराक के उत्तरी शहर इरबिल में एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद के अनुसार, इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत (हॉस्टल) में आग लग गई।

Fire at Iraq’s Kurdistan’s Soran University Hostel Kills 14

इराक के शहर इरबिल में मौजूद एक यूनिवर्सिटी में भीषण आग लग गई है. हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 18 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. ये हादसा शुक्रवार को पेश आया. ईराक के एक स्वास्थ्य आधिकारी ने बताया कि “इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत (हॉस्टल) में आग लग गई. सरकारी मीडिया ने मरने वालों की तादाद की तस्दीक की है.”

ईराक की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक आग को शुक्रवार को ही बुझा दिया गया था. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जहां आग लगी वह इलाका कुर्दिस्तान में आता है. कुर्दिस्तान इंतेजामिया ने इस मामले में एक समिति गठित की है, जो इसकी जांच करेगी.

रुडॉ द्वारा प्रसारित फुटेज में अग्निशामकों को इमारत में लगी आग की लपटों से लड़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें सोरन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र दोनों रहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां पर आग लगी है वहां अफरा तफरी का माहौल है. यहां किरना के जरिए लोगों को बचाया जा रहा है.

राज्य मीडिया एजेंसी आईएनए ने नागरिक सुरक्षा से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि सोरन विश्वविद्यालय की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीनगर में दर्ज हुई मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे

At minus 4.6 degree Celsius, Srinagar records coldest night of season
At minus 4.6 degree Celsius, Srinagar records coldest night of season

You May Like

error: Content is protected !!