तुर्की में 5वीं बार आया भूकंप, 5.4 मापी गई तीव्रता, अब तक 5 हजार की मौत

MediaIndiaLive

According to USGS, Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey as the country grapples with widespread devastation & deaths amid a

Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000
Turkey-Syria earthquake death toll surpasses 41,000

तुर्की में पांचवीं बार भूकंप आने की वजह से धरती हिली है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। अब तक तुर्की में आए भूकंप की वजह से 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey

According to USGS, Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey as the country grapples with widespread devastation & deaths amid a death toll reaching 5,000

तुर्की में 5वीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके आज दूसरी बार और सोमवार से आज तक 5वीं बार महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। बता दें कि तुर्की में सोमवार को 7.8 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। तब से लेकर खबर लिखे जाने तक तुर्की में कुल 5 भूकंप आ चुके हैं। भूकंप की वजह से यहां मरने वालों की संख्या 5000 पहुंच गई है।

क्या है पूरा घटनाक्रम

सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। खबर लिखे जाने तक इस भूकंप से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आई है। इसके अलावा हजारों लोग लापता हैं और हजारों की संख्या में घायल भी हैं। यहां हर तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तुर्की में सोमवार से लेकर अब तक 5 बार भूकंप आ चुका है। 24 घंटे के भीतर आए भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0, 5.6 और 5.4 बताई गई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक दावा भी सामने आया है। WHO ने कहा है कि भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग, जांच जारी

Punjab | A firing incident came to light outside Ludhiana court premises
Punjab | A firing incident came to light outside Ludhiana court premises

You May Like

error: Content is protected !!