शर्मनाक । नशे में धुत महिला ने फ्लाइट ने केबिन क्रू को मारा, उसपर थूका, फिर कपड़े उतारकर घूमने लगी

MediaIndiaLive 3

Embarrassing act again in flight, woman hits cabin crew, spits on him, then strips off and roams around

Embarrassing act again in flight, woman hits cabin crew, spits on him, then strips off and roams around
Embarrassing act again in flight, woman hits cabin crew, spits on him, then strips off and roams around

#शर्मनाक | पुलिस के मुताबिक, इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। यह महिला केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर अड़ गई थी। जब क्रू के मना किया तो वह हिंसक हो गई और मारपीट करने लगी।

Embarrassing act again in flight, woman hits cabin crew, spits on him, then strips off and roams around

फ्लाइट में आए दिन हंगामे और बवाल की खबरे सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला विस्तारा की फ्लाइट में सामने आया है। फ्लाइट में एक महिला ने बदसलूकी की है। महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की। यही नहीं, बताया जा रहा है कि इस महिला ने सरी हदे पार कर दी। उसने केबिन क्रू पर थूका भी और फिर अपने कपड़े फ्लाइट में ही उतर दिए। नग्न अवस्था में ही वह कॉरिडोर में चलने लगी।

यह मामला इटली की अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में हुआ। आरोपी महिला इटली की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। यह महिला केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर अड़ गई थी। जब क्रू के मना किया तो वह हिंसक हो गई और मारपीट करने लगी। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया है।

विस्तारा ने बयान जारी पूरे मामले की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई। कंपनी के मुताबिक, फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट में महिला यात्री बेकाबू हो गई और हिंसक व्यवहार किया। उसने केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस व्यवहार पर फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया।

इससे पहले न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में 26 नवंबर को धुत शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। घटना के 42 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार किया जा सका था। मुंबई का रहने वाला शंकर घटना के बाद से फरार था।

3 thoughts on “शर्मनाक । नशे में धुत महिला ने फ्लाइट ने केबिन क्रू को मारा, उसपर थूका, फिर कपड़े उतारकर घूमने लगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेशावर की मस्जिद में फिदायीन हमला, 72 हुई मरने वालों की संख्या, नमाजियों के बीच हमलावर ने खुद को उड़ाया था

Pakistan | Fidayeen attack in Peshawar mosque, 72 dead, the attacker blew himself up during prayers
Pakistan | Fidayeen attack in Peshawar mosque, 72 dead, the attacker blew himself up during prayers

You May Like

error: Content is protected !!