X प्लेटफॉर्म की सर्विस अचनाक डाउन हो गई है। इसके बाद यूजर्स इस प्लेटफॉर्म की सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
Elon Musk’s X social media platform suffers global outage
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) की सर्विस ठप पड़ गई है, जिसके कारण दुनियाभर में यूजर्स का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस ठप पड़ने की वजह से X पर पोस्ट लोड होने में परेशानी हो रही है। केवल इतना ही नहीं, सर्वर डाउन होने की वजह से पोस्ट शेयर करना भी मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया पर #TwitterDown का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है।