तुर्की के अंकारा में 6 तीव्रता का भूकंप, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भी काँपी धरती
Earthquake of magnitude 6 rattles Turkey’s Ankara
तुर्की के अंकारा से 186 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से करीब 200 किलोमीटर पूर्व में डुजसे प्रांत के गोलकाया शहर था. भूकंप इतना जोरदार की इसके झटके इस्तांबुल और राजधानी अंकारा में भी महसूस किए गए.
दहशत में लोग…
वहीं भूकंप के बाद डुजसे के मेयर ने बताया कि भूकंप से इलाके की बिजली गुल हो गई. तेज झटके के कारण लोग दहशत में आ गये और घरों से निकलकर बाहर को ओर भाग गये. वहीं, भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं किया है. बता दें, तुर्किये भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है. साल 1999 को डुजसे में जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें करीब 8 सौ लोग मारे गए थे.
https://whyride.info/ – whyride