इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का भूकंप, दो दिन के अंदर दूसरी बार डोली धरती

MediaIndiaLive

Earthquake of 6.1 magnitude in Indonesia, second time within two days

Earthquake of 6.1 magnitude in Indonesia, second time within two days
Earthquake of 6.1 magnitude in Indonesia, second time within two days

भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र गोरोन्तालो के 65 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में समुद्र में 147 किलोमीटर की गहराई पर था. कई प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए.

Earthquake of 6.1 magnitude in Indonesia, second time within two days

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में बुधवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किया. हालांकि किसी तरह के गंभीर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र गोरोन्तालो के 65 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में समुद्र में 147 किलोमीटर की गहराई पर था. गोरोन्तालो, उत्तरी सुलावेसी, उत्तरी मलुकु और मध्य सुलावेसी प्रांत में इसके झटके महसूस किए गए.

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान व भूभौतिकी एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर पर इंडोनेशिया की स्थिति के कारण यहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है.

इंडोनिशा में भूकंप से मरते लोग

गौरतलब है कि पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में 21 नवंबर को आए 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 331 लोग मारे गए थे और करीब 600 लोग घायल हुए थे. इससे पहले सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी में करीब 4,340 लोग मारे गए थे.

2004 में मरे थे 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग

साल 2004 में हिंद महासागर में एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के कारण सुनामी आने से एक दर्जन देशों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर लोग इंडोनेशिया के आचे प्रांत के थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात के राजकोट मे हार्ट अटैक से 8वीं की छात्रा की मौत, परिजनों का आरोप स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार

Rajkot: Class 8 student dies of cardiac arrest, parents blame school
Rajkot: Class 8 student dies of cardiac arrest, parents blame school

You May Like

error: Content is protected !!