तुर्कि-सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का तेज भूकंप

MediaIndiaLive 1

After Turkey-Syria, strong tremors of earthquake felt in New Zealand, magnitude of 6.1 earthquake

After Turkey-Syria, strong tremors, magnitude of 6.1 earthquake felt in New Zealand
Earth Shook by 6.1 Magnitude Earthquake in New Zealand

एजेंसी EMSC ने बताया कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।

After Turkey-Syria, strong tremors, magnitude of 6.1 earthquake felt in New Zealand

पश्चिमी एशियाई देशों तुर्कि और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित न्यूजीलैंड में भी धरती हिली है। न्यूजीलैंड में आज दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गतिविधियों की सूचना देने वाली एजेंसी EMSC ने बताया कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, न्यूजीलैंड में हफ्तेभर से समुद्री तूफान “साइ‍क्‍लोन गेब्रियल” का खतरा मंडरा रहा था। इस साइ‍क्‍लोन की वजह से यहां कई शहरों में भारी बारिश हुई और बाढ़ आ गई। हालत इतने विकट हो गए सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। यहां 6 क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। समुद्री तूफान के चलते न्यूजीलैंड में बहुत ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज बारिश भी हो रही है। जिसके कारण भूस्खलन का खतरा हो गया है. वहीं, बाढ़ से बड़ी संख्‍या में घर-मकानों को क्षति पहुंची है।

आपको बता दें, न्यूजीलैंड सरकार ने 14 फरवरी को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, जो उन छह क्षेत्रों पर लागू होगी जो पहले से ही एक स्थानीय आपातकाल की स्थिति घोषित कर चुके हैं। इन इलाकों में न्यूजीलैंड के नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, ताइराविटी, बे ऑफ प्लेंटी, वाइकाटो और हॉक्स बे शामिल हैं।

गौरतलब है कि तुर्की और पड़ोसी सीरिया में 6 फरवरी को आई आपदा में मरने वालों की संख्या 41,000 से अधिक हो गई है, जिससे दोनों देशों के शहरों में तबाही मच गई है. इसके चलते कड़ाके की ठंड में लोग बेघर हो गए हैं। 13 फरवरी को तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि इंडियन आर्मी के अस्पताल में भी दरारें पड़ गई हैं। कुछ और जगहों से भी नुकसान की खबरें भी आई।

One thought on “तुर्कि-सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का तेज भूकंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कानपुर अग्निकांड: मां-बेटी का बिठूर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस फोर्स रही तैनात

Kanpur Fire: Funeral of mother-daughter held in Bithoor, relatives left with dead bodies, heavy police force deployed
Kanpur Fire: Funeral of mother-daughter held in Bithoor, relatives left with dead bodies, heavy police force deployed

You May Like

error: Content is protected !!