दुबई में बाढ़ बनी मुसीबत, इंडियन एंबेसी ने भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मदद के लिए यहां करें कॉल
Dubai flooding: Indian consulate issues helpline numbers amid heavy rains in UAE
दुबई: दो दिन से दुबई में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। घर से लेकर सड़कों तक पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सड़कों पर नाव चल रही है। ऐसे में यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
कोई भी भी भारतीय व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर +971501205172, +971569950590, +971507347676, +971585754213 पर कॉल कर सकता है। उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जाएगी।
24 घंटे से कम समय में 254 मिमी बारिश
यूएई के नेशनल मेट्रोलॉडी डिपार्टमेंट के मुताबिक इस बार हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान सीमा से सटे शहर अल ऐन में 24 घंटे से भी कम समय में 254 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक 1971 में संयुक्त अरब अमीरात के गठन से भी पहले वर्ष 1949 में जब से रिकॉर्ड बनना शुरू हुआ है उसके बाद से पहली बार इतनी बारिश दर्ज की गई है।