विमान को शनिवार की सुबह 8.51 बजे दुबई से अमृतसर के लिए रवाना हुआ था लेकिन कराची में विमान को दोपहर 12.30 बजे आपात लैंड कराया गया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एयरलाइन ने यात्री को मेडकल मदद मुहैया कराई।
Dubai-Amritsar Air India Express flight diverted to Karachi due to medical emergency
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कराची में आपात लैंडिंग कराई गई है। खबरों के मुताबिक, एयर इंडिया विमान दुबई से अमृतसर जा रहा था, उसे मेडिकल इमरजेंसी की वजह आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल सहायता की जरूरत थी।
विमान को शनिवार की सुबह 8.51 बजे दुबई से अमृतसर के लिए रवाना हुआ था लेकिन कराची में विमान को दोपहर 12.30 बजे आपात लैंड कराया गया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एयरलाइन ने यात्री को मेडकल मदद मुहैया कराई।
कराची में एयरपोर्ट डॉक्टर ने मरीज को देखा और उसे दवा आदि दी। जिसके बाद मेडिकल टीम की ओर से क्लियरेंस मिलने के बाद विमान को फिर से अमृतसर के लिए 1.30 बजे रवाना किया गया।
बता दें कि कुछ इसी तरह की घटना जुलाई माह में भी सामने आई थी, जिबक रांची इंडिगो फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया था। यहां विमान के भीतर एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि लैंडिंग के बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यात्री की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी।