कैथलीन Kathleen तूफान ने ब्रिटेन में मचाई तबाही, दर्जनों उड़ानें रद्द, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

admin

Dozens of flights cancelled as Storm Kathleen hits west of UK

तूफान के कारण पूरे ब्रिटेन में तापमान भी बढ़ गया, जिसके रविवार तक बने रहने की आशंका है। स्कॉटलैंड में उड़ानों के अलावा रेल और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Dozens of flights cancelled as Storm Kathleen hits west of UK

तूफान कैथलीन Kathleen यूनाइटेड किंगडम में कहर बरपा रहा है। इसके चलते ब्रिटेन की दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। एडिनबर्ग, बेलफास्ट, मैनचेस्टर और बर्मिंघम में हजारों यात्री फंस गए।

मौसम कार्यालय ने इंग्लैंड के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि खराब मौसम के चलते ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर प्रस्थान करने वाली और पहुंचने वाली 130 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं।

तूफान के कारण पूरे ब्रिटेन में तापमान भी बढ़ गया, जिसके रविवार तक बने रहने की आशंका है। स्कॉटलैंड में उड़ानों के अलावा रेल और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

पर्यावरण एजेंसी ने 14 अलर्ट जारी किये हैं, जहां बाढ़ का खतरा है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी है कि समुद्र से उठने वाली लहरें तटों, तटीय सड़कों और मकानों तक आ सकती हैं, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में ऑटो की किस्त भरने के लिए पैसा मांगने गई महिला से चाकू के बल पर गैंगरेप, चार युवकों ने की दरिंदगी

Bihar | Woman gang-raped at knifepoint by four, muzaffarpur
11-Year-Old Deaf-Mute Girl Raped In UP's Rampur, Multiple Injuries And Burns On Private Parts

You May Like

error: Content is protected !!