चीन में कोरोना कहर के बीच नींबू खरीदने की क्यों मची होड़ – जानें वजह

MediaIndiaLive

Demand for lemons surges as Chinese seek immunity against Covid

Demand for lemons surges as Chinese seek immunity against Covid
Demand for lemons surges as Chinese seek immunity against Covid

चीन के लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने करने के लिए नींबू खरीद रहे हैं और इसका इस्तामाल कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, चीन में कोरोना और सर्दी-खांसी की दवाइयों की किल्लत है।

Demand for lemons surges as Chinese seek immunity against Covid

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट चीन और जापान समेत दुनिया के कई हिस्सों में कहर बरपा रहा है। इस समय चीन का बसे बुरा हाल है। चीन में कोरोना के कहर के बीच लोग को नींबू के लिए मारामरी करते देखा जा रहा है। चीन में नींबू की मांग अचानक बढ़ गई है। सवाल है कि आखिर क्यों चीन में लोग नींबू क्यों खरीद रहे हैं? बताया जा रहा है कि बीजिंग और शंघाई में करोना से बचाव के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं। लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने करने के लिए नींबू खरीद रहे हैं और इसका इस्तामाल कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, चीन में कोरोना और सर्दी-खांसी की दवाइयों की किल्लत है। ऐसे में लोग नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि चीन में नींबू की मांग बढ़ गई है।

जाहिर है नींबू में भरपूर मात्रा में ‘विटामिन सी’ पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ‘विटामिन सी’ कोरोना वायरस से बचाव करता है। हालांकि इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। चीन में सिर्फ नींबू की मांग ही नहीं बढ़ी है, बल्कि डिब्बाबंद पीले आड़ू की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे भी लोग काफी खरीद रहे हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह भूख में सुधार करने में मददगार है। इनके अलावा चीन में पेन किलर और कोरोना की दवाओं की मांग भी काफी बढ़ गई है।

चीन में कोरोना के मामले दोगुना तेजी से बढ़ रहे

चीन में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है। चीन में कोरोना वायरस के मामले दोगुना तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी अंकड़ों के मुताबिक, हाल के दिनों में चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी इस वैरिएंट के चार मामले अब तक सामने आ चुके हैं। लेकिन लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं। बल्कि इससे बचाव के जो भी उपाय सुझाए जा रहे हैं, उसे पालन करे की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुबई: कम कपड़े पहनने के आरोप में उर्फी जावेद हिरासत में, जानें हो सकती है कितने साल की सज़ा!

Urfi Javed arrested under this law of Dubai, how much punishment if found guilty?
Urfi Javed arrested under this law of Dubai, how much punishment if found guilty?

You May Like

error: Content is protected !!