चीन में कोरोना के इतने मामले तब सामने आ रह हैं, जब बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।
Corona started wreaking havoc with the knock of winter in China! About 40 thousand new cases came to the fore in 1 day
सर्दी की दस्तक के साथ ही चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, 26 नवंबर को चीन में 39,791 नए कोरोना के मामले सामने आए। इसकी तुलना में एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को 35,183 केस दर्ज किए गए थे।
आयातित संक्रमणों को छोड़कर, चीन में 39,506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए गए। इनमें से 3,648 रोगसूचक और 35,858 स्पर्शोन्मुख थे, जो एक दिन पहले 34,909 थे। एक दिन पहले कोरोना से एक व्यक्ति मौत हुई थी। इसके साथ ही चीन में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,233 हो गई।
चीन में कोरोना के इतने मामले तब सामने आ रह हैं, जब बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से चीन में काफी गुस्सा भी है। इसका असर यह हुआ है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी नजर आने लगा है।
whyride