फिर निकला कोरोना जिन्न! नए वैरिएंट BA.2.86 ने शुरू किया पांव पसारना, WHO ने किया अलर्ट

admin

Corona returned again! New variant BA.2.86 started spreading, WHO alerted, India also alert

Corona returned again! New variant BA.2.86 started spreading, WHO alerted, India also alert
Corona returned again! New variant BA.2.86 started spreading, WHO alerted, India also alert

कोरोना वायरस अभी हमारे बीच से गया नहीं है और एक बार फिर पांव पसारने लगा है और इस बार नए खतरनाक वैरिएंट के साथ। इस वैरिएंट का नाम BA.2.86 है, जो अमेरिका, डेनमार्क, इजराइल और यूके सहित कई देशों में पाया गया है। फिलहाल यह वैरिएंट भारत नहीं पहुंचा है।

Corona returned again! New variant BA.2.86 started spreading, WHO alerted, India also alert

साल 2019 से लगातार ढाई साल से भी ज्यादा समय तक पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर रख देने वाला और लाखों लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच से गया नहीं है। खबरों के अनुसार, जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर हमारे बीच पांव पसारने लगा है और इस बार एक नए खतरनाक वैरिएंट के साथ। इस वैरिएंट का नाम BA.2.86 है, जिसे पिरोला भी कहा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वैरिएंट को बहुत ज्यादा म्यूटेशन के कारण वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग माना गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी BA.2.86 को लेकर सतर्क है और इसे निगरानी के तहत रखा है। विशेषज्ञों के अनुसार, BA.2.86 के इस विशेष स्ट्रेन के साथ कुछ नए लक्षण जुड़े हुए हैं। इस वैरिएंट का असर फिलहाल अमेरिका, डेनमार्क, इजराइल और यूके सहित कई देशों में पाया गया है।

राहत की बात है कि फिलहाल यह वैरिएंट भारत नहीं पहुंचा है। हालांकि, फिलहाल भारत में भी इस वेरिएंट पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि कोई बड़ा खतरा ना पैदा हो। इसे लेकर 21 अगस्त को केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और राज्यों से परीक्षण बढ़ाने, संपूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग करने और कोरोना के नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर रखने को कहा है।

दिसंबर 2019 के बाद से कोविड-19 का अलग-अलग रूप सामने आता रहा है। इसके अगले 3 सालों में अलग-अलग तरह के वैरिएंट की पहचान की गई है। इस दौरान बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन जैसे कई वैरिएंट सामने आ चुके हैं। जब कोविड के विभिन्न लक्षणों वाले लोगों की पहचान होती है, तो उनका नमूना एकत्र कर इंडेक्सिंग के लिए भेजा जाता है, जो यह समझने का तरीका है कि यह वायरस किस चीज से बना है। वायरस का हर प्रकार अलग-अलग व्यवहार करता है क्योंकि उनमें अलग-अलग आनुवंशिक बदलाव होते हैं। नए वैरिएंट बीए.2.86 में कुछ नए अतिरिक्त लक्षण दिखाई दिए हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुरः राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासियों की नाकाबंदी जारी, जनजातीय क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित

Manipur | Blockade of vital National Highway continues, hits supplies in tribal areas
Manipur | Blockade of vital National Highway continues, hits supplies in tribal areas

You May Like

error: Content is protected !!