इंडोनेशिया: माकासर जा रहे हवा में गायब हुए हवाई जहाज का मलबा मिला

admin

Body found among wreckage of Indonesian plane that lost contact mid-flight

Body found among wreckage of Indonesian plane that lost contact mid-flight
Body found among wreckage of Indonesian plane that lost contact mid-flight

इंडोनेशिया के मकास्सर में अचानक एक विमान हवा में गायब हो गया. ये सरकारी एयरक्राफ्ट ATR 42-500 था जिसमें करीब 11 लोग सवार बताए जा रहे हैं

Body found among wreckage of Indonesian plane that lost contact mid-flight

इंडोनेशिया: आसमान में उड़ता एक विमान अचानक रडार से गायब हो जाए, तो चिंता और बेचैनी लाजिमी है. कुछ ऐसा ही दृश्य शनिवार (17 जनवरी) को इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में सामने आया, जब योग्याकर्ता से माकासर जा रहा एक एटीआर 400 विमान उड़ान के दौरान रडार के संपर्क से बाहर हो गया. इसके बाद इलाके में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह विमान योग्याकर्ता से उड़ान भरकर माकासर जा रहा था और इसे माकासर के सुल्तान हसनुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित इस विमान से दोपहर करीब 1:17 बजे (स्थानीय समय) संपर्क टूट गया. बताया गया कि यह घटना मारोस रीजेंसी के आसपास हुई, जब विमान उसी क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही विमान से संपर्क टूटने की सूचना मिली, माकासर स्थित इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी बसरनास हरकत में आ गई. बसरनास ने एयर नेविगेशन सेवा प्रदाता एयरनैव इंडोनेशिया से समन्वय के बाद संदिग्ध इलाके के कोऑर्डिनेट हासिल किए. इन कोऑर्डिनेट के आधार पर खोज दल को तुरंत रवाना किया गया.

बसरनास माकासर कार्यालय के ऑपरेशंस प्रमुख आंडी सुल्तान ने बताया, “एयरनैव से मिले कोऑर्डिनेट के आधार पर हमारी टीमें मारोस रीजेंसी के लियांग-लियांग क्षेत्र की ओर रवाना हो चुकी हैं.” उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान योग्याकर्ता से उड़ान भरकर माकासर की ओर जा रहा था, तभी उससे संपर्क टूट गया.

इस संयुक्त खोज और बचाव अभियान में कुल तीन टीमें लगाई गई हैं और लगभग 25 कर्मियों को तैनात किया गया है. ये टीमें इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अलग-अलग दिशाओं से तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि विमान या उससे जुड़े किसी भी सुराग को जल्द से जल्द खोजा जा सके.

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय पुलिस भी इस मामले की पुष्टि और जांच में जुट गई है. मारोस के पुलिस प्रमुख डगलस महेंद्रजया ने स्थानीय मीडिया से कहा कि पुलिस को विमान से संपर्क टूटने की सूचना मिली है और वे इसकी पुष्टि की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा, “उड़ान के लापता होने की जानकारी सही है और हम अभी इसकी पुष्टि कर रहे हैं.”

इस घटना ने इंडोनेशिया में पहले हुए विमान हादसों की यादें भी ताजा कर दी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में इंडोनेशिया के सेंट्रल पापुआ प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई थी. उस समय स्थानीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख आई वायन सुयात्ना ने बताया था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिमिका रीजेंसी की एक गहरी घाटी में मिला था. हादसे में मारे गए लोगों के शवों को रीजेंसी की राजधानी तिमिका के एक अस्पताल में पहुंचाया गया था.

दक्षिण सुलावेसी में लापता हुए इस एटीआर 400 विमान को लेकर फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है. एयरनैव इंडोनेशिया, बसरनास और स्थानीय पुलिस मिलकर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विमान के साथ आखिर हुआ क्या और उसका वर्तमान स्थान कहां है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेकाबू ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़ी गाड़ियों और लोगों को मारी टक्कर

On Camera, Truck Rams Cars At UP Toll Booth, Drags Employee For 50 Metres
On Camera, Truck Rams Cars At UP Toll Booth, Drags Employee For 50 Metres

You May Like

error: Content is protected !!