बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जबरदस्त जीत हुई है। आवामी लीग ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Bangladesh | PM Sheikh Hasina re-elected for 5th term in office
बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना की सरकार बनने जा रही है। रविवार को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी आवामी लीग ने 300 में से दो-तिहाई से अधिक सीटें जीत ली हैं। शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी। वह 2009 से ही प्रधानमंत्री हैं। खबर लिखे जानें तक अभी तक की मतगणना में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग 300 संसदीय सीटों में से 224 सीटें जीत चुकी हैं।
शेख हसीना अपनी संसदीय सीट गोपालगंज-3 से भारी अंतर से जीतीं। उन्हें 2,49,965 वोट मिले। जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एम. निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही हासिल हुए। गोपालगंज-3 से शेख हसीना 1986 से अब तक आठवीं बार चुनाव जीत चुकीं हैं।
लेकिन इस बार हुए आम चुनाव का विपक्षी पार्टियों ने बायकॉट कर दिया था। नतीजा ये हुआ कि चुनाव में महज 40 फीसदी वोट ही पड़े। वहीं, आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने वोट देकर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी की बायकॉट को खारिज कर दिया।