अमेरिका के लेविस्टन शहर में गोलीबारी, 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

admin

At least 22 killed, up to 50 injured in mass shootings in Lewiston, America

अमेरिका के लेविस्टन शहर में कम से कम तीन जगहों पर गोलीबारी हुई है। फायरिंग में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीएनएनकी रिपोर्ट के मुताबिक 50-60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

At least 22 killed, up to 50 injured in mass shootings in Lewiston, America

गोलीबारी से एक बार फिर अमेरिका दहल उठा है। अमेरिका के लविस्टन शहर में तीन जगहों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फारिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

अमेरिकी न्यूज़ ABC के अनुसार, शूटिंग की घटना को बॉलिंग एली, लोकल बार समेत वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि फायरिंग में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

लेविस्टन शहर की पुलिस गोलीबारी की घटना के बाद दो एक्टिव शूटरों की तलाश कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरों में हमलावर हाथों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल लिए हुए दिखाई दे रहा है। गोलीबारी की घटना में शामिल हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक, हमलावर सेना में हवलदार के रूप में करीब 20 सालों तक काम कर चुका है।

एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फायरिंग को लेकर फेसबुक पर एक बयान जारी किया है और संदिग्ध के बारे में जानकारी दी है। मेन स्टेट पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए एक्टिव शूटर के बारे में चेतावनी दी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक: बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत

12 dead as car rams parked truck on Bengaluru-Hyderabad highway
#Accident | 12 dead as car rams parked truck on Bengaluru-Hyderabad highway
error: Content is protected !!