दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, 10 घायल

admin

At least 11 people killed, 10 injured in mass shooting near Johannesburg, South Africa

At least 11 people killed, 10 injured in mass shooting near Johannesburg, South Africa
At least 11 people killed, 10 injured in mass shooting near Johannesburg, South Africa

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हथियारबंद हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के सड़क पर चल रहे लोगों पर पीछे से गोलियां बरसाईं। यह घटना जोहान्सबर्ग के बाहरी हिस्से में स्थित बेक्कर्सडाल इलाके में हुई।

At least 11 people killed, 10 injured in mass shooting near Johannesburg, South Africa

दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग के पास स्थित बेक्कर्सडाल टाउनशिप में रविवार को अचानक हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हमले में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया, इसका अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।

सड़क पर चलते लोगों को बनाया निशाना

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हथियारबंद हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के सड़क पर चल रहे लोगों पर पीछे से गोलियां बरसाईं। यह घटना जोहान्सबर्ग के बाहरी हिस्से में स्थित बेक्कर्सडाल इलाके में हुई, जिसे आसपास की प्रमुख सोने की खदानों के नजदीक बसा एक गरीब टाउनशिप माना जाता है। अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बार के पास हुई फायरिंग

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जिस जगह हुई, वहां एक बार के आसपास अवैध रूप से शराब बेचे जाने की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमले का सीधा संबंध इसी गतिविधि से था या नहीं। पुलिस का कहना है कि इस पहलू की भी जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान की जा रही

गौटेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले कौन-कौन हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाके की घेराबंदी, हमलावरों की तलाश तेज

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इसी महीने दूसरी बड़ी गोलीबारी

यह वारदात इसलिए भी ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में यह दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना है। इससे पहले 6 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में बंदूकधारियों ने हमला किया था। उस हमले में तीन साल के एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश की कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बढ़ती हिंसा से सहमा इलाका

बेक्कर्सडाल की इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी हिंसक घटनाएं कब थमेंगी और आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।

फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हमले की वजह और हमलावरों की पहचान को लेकर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के रोहतक में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया

3.3 magnitude earthquake shakes Rohtak in Haryana mediaindia.live for latest news and views subscribe for true and...
3.3 magnitude earthquake shakes Rohtak in Haryana

You May Like

error: Content is protected !!