
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है। इस बीच ईरान ने भारत के लिए एयरस्पेस खोल दिया है और ऑपरेशन सिंधु के तहत वहां फंसे स्टूडेंट्स को वापस लाया जा रहा है। ईरान के मशहद से 290 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एक विमान शुक्रवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।विद्यार्थियों में ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं।
Another flight carrying evacuated Indian Nationals from Iran, reaches Delhi
ईरान और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. तेहरान से लेकर तेल अवीव तक अंडर अटैक हैं. हर जगह मिसाइलों की बरसात हो रही है. इजरायल तो मिसाइल अटैक कर ईरान को धुआं-धुआं कर रहा है. युद्ध की वजह से हजारों-लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में हैं. इन खतरों से भारतीय भी अछूते नहीं हैं, जो ईरान में हैं. इजरायली बमबारी के बीच ईरान में कई भारतीय फंसे हैं, जिन्हें भारत सेफली निकालने की कोशिश में जुटा है. ऐसे में ईरान ने भारत के लिए एक बड़ा रिस्क लिया है, जिससे 290 भारतीय स्टूडेंट्स की जिंदगी सुरक्षित हो गई है.
जी हां, ईरान के मशहद से 290 भारतीय छात्र को लेकर एक विमान शुक्रवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. विद्यार्थियों में ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं. भारत सरकार ने इजरायल और ईरान के बीच जंग के मद्देनजर पश्चिमी देश से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है. इसी के तहत ये 290 छात्र सुरक्षित देश लौटे हैं. हालांकि, यह ईरान की वजह से भी संभव हो पाया है. कारण कि उसने भारत के लिए बड़ा रिस्क लिया. उसने अपने एयरस्पेस को खोला, यह जानते हुए कि इजरायल लगातार मिसाइल अटैक कर रहा है.
290 स्टूडेंट्स दिल्ली लौटे
ईरान के एयरस्पेस खोलने के कारण ही 290 भारतीय स्टूडेंट्स की वापसी संभव हो पाई. बताया जा रहा है कि अभी दो और उड़ानें आने वाली हैं, जिनमें से एक तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से आएगी. इन विमानों में सवार होकर लगभग 1,000 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटेंगे. जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और सभी संबंधित अधिकारियों को उनके समय पर हस्तक्षेप व समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. उन परिवारों के लिए यह बड़ी राहत है, जो बेसब्री से अपने बच्चों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.’
कैसे इंडिया लाए गए स्टूडेंट्स
यहां ध्यान देने वाली बात है कि ईरान ने भारत के निकासी प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए अपना एयरस्पेस यानी हवाई क्षेत्र खोल दिया है. विद्यार्थियों को पहले तेहरान से मशहद ले जाया गया और ईरानी एयरलाइन की ओर से संचालित उड़ानों का समन्वय भारतीय अधिकारियों ने किया था. बता दें कि ईरान और इजरायल में पिछले 9 दिनों से जंग जारी है. दोनों ओर से मिसाइल अटैक में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. (इनपुट भाषा से भी)